Desh bhakti shayari in hindi language :-
अगर दुश्मन करे आग़ाज़, हम अंजाम लिख देंगे,लहू के रंग से इतिहास में संग्राम लिख देंगे,
हमारी ज़िंदगी पर तो वतन का नाम लिखा है,
अब अपनी मौत भी अपने वतन के नाम लिख देंगे... जय हिन्द ।।
Desh bhakti shayari hindi :-
दिल्लगी तो सब करते हैँ,पर वो मरने के बाद खत्म हो जाते हैँ,,
हम तो दिल्लगी अपने वतन से करते हैँ,
जो मरने के बाद अमर हो जाते हैँ... जय हिन्द ।।
Desh bhakti shayari bhagat singh :-
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है,भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है... जय हिन्द ।।
देशभक्ति शायरी :-
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले... जय हिन्द ।।
Desh bhakti shayari in hindi language, Desh bhakti shayari hindi, देशभक्ति शायरी, Desh bhakti shayari bhagat singh